बिहार के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की पटना में गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने घात लगाकर दिया वारदात को अंजाम
आधी रात को पटना थर्रा उठा। रात के 11 बजे अपराधियों ने बड़े व्यवसायी गोपाल खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बहुत देर बाद तक पुलिस मौक़े पर नहीं पहुंची। व्यवसायी वर्ग में काफ़ी ग़ुस्सा है।

पटना के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार की देर रात पौने 12 बजे सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास की है।
राजधानी के बड़े उद्योगपति गोपाल खेमका की शुक्रवार की देर रात पौने 12 बजे सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास की है। उन्हें आनन-फानन में मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस के साथ ही सभी वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
सिर में सटाकर गोली मारी
गोपाल खेमका अपनी गाड़ी से गांधी मैदान राम गुलाम चौक स्थित घर के समीप उतर रहे थे। तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें सिर में सटाकर गोली मार दी। वे रामगुलाम चौक के समीप कटारका निवास के चौथे तल्ले पर रहते थे। उनका पेट्रोल पंप से लेकर फैक्ट्री और अस्पताल का बिजनेस है
जानकारी के अनुसार, गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से घर लौटे थे। वह गाड़ी से उतरे ही थे कि अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। गोपाल खेमका राज्य के बड़े व्यवसायी थे। गोपाल खेमका के पास एमबीबीएस की डिग्री भी थी। वे बांकीपुर क्लब के पूर्व सचिव थे, अभी सदस्य थे।