स्कूल से लौटने के बाद यूट्यूब से ट्यूशन कर हल किए सवाल, बिहार टॉपर अंशु की कहानी कर देगी हैरान
बिहार टॉपर की सूची में शामिल अंशु ने गरीबी और बेबसी को अपनी साहस और कड़ी परिश्रम से मात देकर बड़ी सफलता हासिल की है। अंशु नीट की परीक्षा पास कर डॉक्टर बनना चाहती है,

पटना. बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा में बिहार टॉपर अंशु कुमारी ने अपनी पढ़ाई के लिए स्कूल के साथ-साथ यूट्यूब को सहारा बनाया. पश्चिमी चंपारण के नौतन प्रखंड के गहिरी पंचायत के बैंक टोला निवासी भूपेंद्र साह की बेटी अंशु कुमारी मैट्रिक परीक्षा में स्टेट टॉपर बनी है. गरीबी और बेबसी के बीच अंशु के पिता हमेशा बेटियों के पढ़ाई पर ध्यान देते रहे. अंशु नीट की परीक्षा पास कर डॉक्टर बनना चाहती है. अंशु कुमारी ने भारतीय इंटर कालेज गहरी से पढ़ाई कर 489 अंकों को हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया है. अंशु की सफलता से पूरा परिवार उत्साहित है. पश्चिम चम्पारण के नौतन की रहनेवाली अंशु ने अपनी पढ़ाई गांव के ही भारतीय इंटर कॉलेज गहीरी से की है.
बिहार में प्रथम स्थान पर टॉपर अंशु ने संघर्षों के साथ पढ़ाई कर यह सफलता हासिल की. अंशु बताती हैं कि स्कूल से पढ़ाई करने के बाद जो प्रॉब्लम आते थे उसे वह यूट्यूब से हल कर आगे बढ़ती थी. अंशु की बड़ी बहन पूजा हमेशा से उसका सहयोग करती थी और यूट्यूब को पढ़ाई का साधन बनाने का टिप्स भी पूजा से ही अंशु को मिला है. अंशु पढ़ाई कर डॉक्टर बनना चाहती है और पिता के सपना को हकीकत बनाने के लिए वह कड़ी मेहनत करने को लेकर दृढ़ संकल्पित हैं.