पटना के सबसे मशहूर मिठाई दुकान हरिलाल का मालिक गिरफ्तार, छापेमारी में मिली घर से महंगी शराब

पटना के सबसे मशहूर मिठाई दुकान हरिलाल का मालिक गिरफ्तार, छापेमारी में मिली घर से महंगी शराब

डेस्कः
पटना के सबसे मशहूर मिठाई दुकान के मालिक संदीप कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके बुद्धा कॉलोनी स्थित आवास हरि वीला में महंगी शराब की बोतल बरामद की गई थी। बिहार में शराबबंदी लागू होने के बावजूद घर में शराब मिलने के बाद पुलिस ने कार्रवाई की है।
दरअसल, टैक्स चोरी के मामले में गुरूवार को आयकर विभाग ने पटना में कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इनकम टैक्स की टीम आयकर चोरी के मामले में जांच कर रही थी उसी दौरान घर में शराब की बोतल मिली, इसके बाद पटना पुलिस को इसकी जानकारी दी गई। पटना पुलिस बुद्धा कॉलोनी स्थित हरि वीला पहुंची और संदीप कुमार को गिरफ्तार किया।
आयकर विभाग की टीम हरि वीला में घर के अंदर आलमारी की जांच कर रही थी, इसी दौरान आलमारी से शराब की बोतल मिली। यह देखकर आयकर विभाग के अधिकारी दंग रह गये और पुलिस को इसकी सूचना दी। बुद्धा कॉलोनी थाने के सब-इंस्पेक्टर राणा कुमार ने बताया कि “इनकम टैक्स की टीम हरि निवास में छापेमारी कर रही थी। वहां से शराब मिलने के बाद हमने तत्काल कार्रवाई की।आगे की जांच जारी है, जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनकी जानकारी दी जाएगी.”