बिहार में तेजी से फैल रहा ये कैंसर, महिलाओं को बना रहा शिकार

बिहार में महिलाओं के बीच एक नए किस्म का कैंसर तेजी से फ़ैल रहा है. इस कैंसर को पेटीकोट कैंसर नाम दिया गया है. साड़ी पहनने के लिए बांधी जाने वाली पेटीकोट की डोर के कारण ये कैंसर महिलाओं को अपनी चपेट में ले रहा है.

बिहार में तेजी से फैल रहा ये कैंसर, महिलाओं को बना रहा शिकार

भारत के हेल्थ एक्सपर्ट्स ने महिलाओं के बीच फ़ैल रहे एक नए किस्म के कैंसर की जानकारी दी है. आमतौर पर महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर के प्रति अवेयर किया जाता है. लेकिन अब एक नया कैंसर महिलाओं के बीच फ़ैल रहा है. सबसे हैरानी की बात तो ये है कि इस कैंसर का शिकार ग्रामीण इलाकों में रहने वाली महिलाएं बन रही है. इस कैंसर की वजह है उनका साड़ी पहनना. जी हां, सही पढ़ा आपने. अब महिलाओं में साड़ी पहनने की वजह से भी कैंसर हो रहा है.

पेटीकोट कैंसर का कहर
एक रिपोर्ट में सामने आया है कि बिहार में कई महिलाएं पेटीकोट कैंसर की गिरफ्त में आ रही हैं. ये कैंसर साड़ी पहनने के लिए बांधे जाने वाले पेटीकोट के टाइट नाड़े की वजह से होता है. साड़ी के टिके रहने के लिए महिलाएं पेटीकोट को काफी टाइट बांधती हैं. इसकी वजह से उनकी स्किन छील जाती है और वहां ब्लड का बहाव भी ठहरने लगता है. इसके साथ ही लगातार घर्षण की वजह से स्किन से जुड़ी अन्य समस्याएं भी होती है. धीरे-धीरे यही पेटीकोट कैंसर का रुप ले लेती है.

अभी तक के रिसर्च में पता चला है कि जो महिलाएं लंबे समय तक टाइट पेटीकोट बांधती हैं, उन्हें ये कैंसर अपनी चपेट में ले लेता है. इसके कई लक्षण हैं, जिससे इसकी पहचान की जा सकती है. पेटीकोट कैंसर होने पर कमर के आसपास का हिस्सा काला पड़ने लगता है. वहां की स्किन काफी मोटी हो जाती है साथ ही स्किन पर धब्बे पड़ने लगते हैं. आमतौर पर ये आगे चलकर स्किन कैंसर का रुप ले लेता है. इस कैंसर के विकसित होने में तीस से पैंतीस साल का समय लग जाता है. तब जाकर ये पकड़ में आता है.