नीतीश कुमार ने रुकवाया राष्ट्रगान, फिर बीच में हंसने लगे, तेजस्वी बोले- मानसिक रूप से स्थिर नहीं

पटना में गुरुवार, 20 मार्च 2025 को सेपकटकरा वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपनी अजीबोगरीब हरकतों के कारण सुर्खियों में आ गए। समारोह में राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार अचानक हंसने लगे

नीतीश कुमार ने रुकवाया राष्ट्रगान, फिर बीच में हंसने लगे, तेजस्वी बोले- मानसिक रूप से स्थिर नहीं

डेस्कः
पटना में गुरुवार, 20 मार्च 2025 को सेपकटकरा वर्ल्ड कप 2025 के उद्घाटन समारोह के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक बार फिर अपनी अजीबोगरीब हरकतों के कारण सुर्खियों में आ गए। समारोह में राष्ट्रगान के दौरान नीतीश कुमार अचानक हंसने लगे और अपने पास खड़े एक वरिष्ठ अधिकारी से बातचीत करने लगे। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद विपक्षी नेताओं ने उनकी मानसिक स्थिति पर सवाल उठाए। इस मौके पर उनके साथ मंच पर कई मंत्री और पुलिस-प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे, लेकिन उनकी इस हरकत ने सभी को हैरान कर दिया।
पहले राष्ट्रगान रुकवाया फिर कहा पहले घूमकर आते हैं
उद्घाटन समारोह में राष्ट्रगान शुरू होते ही नीतीश कुमार ने पहले इसे रुकवाया और कहा कि वह पहले घूमकर आते हैं। इसके बाद जब राष्ट्रगान दोबारा शुरू हुआ, तो वह अभिवादन करते रहे और फिर बीच में हंसने लगे। उनके बगल में खड़े आईएएस अधिकारी और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार उन्हें समझाते नजर आए, लेकिन नीतीश कुछ देर तक हंसते और बात करते रहे। वीडियो में उनकी यह हरकत साफ दिखाई दे रही है, जिसे देखकर लोग हैरानी जता रहे हैं कि आखिर मुख्यमंत्री को क्या हो गया है।
लालू प्रसाद यादव का तंज
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव ने इस घटना पर कड़ा प्रहार किया। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “राष्ट्र का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान। बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है?” लालू का यह बयान नीतीश के व्यवहार को राष्ट्रगान के प्रति असम्मान के रूप में पेश करता है और बिहार की जनता से सवाल करता है कि क्या वे ऐसे नेतृत्व को स्वीकार करेंगे।
तेजस्वी यादव की तीखी प्रतिक्रिया
बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी नीतीश कुमार की इस हरकत की जमकर आलोचना की। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, “कम से कम कृपया राष्ट्रगान का तो अपमान मत करिए माननीय मुख्यमंत्री जी। युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही हैं। कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा कर उनकी शहादत का मखौल उड़ाते हैं, तो कभी राष्ट्रगान का।” तेजस्वी ने नीतीश की मानसिक स्थिरता पर सवाल उठाते हुए उनके पिछले व्यवहारों का भी जिक्र किया, जैसे गांधी जी की पुण्यतिथि पर ताली बजाना, जिसे उन्होंने असम्मानजनक बताया।