आरा-छपरा पुल पर ट्रक और पुलिस बस में टक्कर, 17 जवान घायल; दो की हालत नाजुक

आरा-छपरा को जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह सेतु पर बड़ा हादसा हो गया। यहां पर एक ट्रक ने पुलिसकर्मियों से भरे वैन को टक्कर मार दी। इससे कई जवान घायल हो गए।

आरा-छपरा पुल पर ट्रक और पुलिस बस में टक्कर, 17 जवान घायल; दो की हालत नाजुक
सदर अस्पताल में इलाज कराने पहुँचे जवान

छपरा। प्रधानमंत्री की सुरक्षा ड्यूटी में सिवान जा रहे बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (बीएसएपी) के जवानों से भरी एक बस को छपरा-आरा पुल के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में बस पर सवार 17 जवान और अधिकारी घायल हो गए, जिनमें कई महिला जवान शामिल हैं। बस चालक  भी गंभीर रूप से घायल हो गया है, उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है। घटना मंगलवार-बुधवार की  रात करीब ढाई बजे की है।

सीवान जा रहे हैं BSAP के जवान

यह हादसा उस समय हुआ जब BSAP के जवानों से भरी एक बस डेहरी से सीवान जा रही थी। सभी पुलिसकर्मी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की सुरक्षा ड्यूटी में जा रहे थे। रास्ते में आरा-छपरा पुल पर बस अचानक खराब हो गई। चालक ने सतर्कता बरतते हुए बस को पुल के किनारे खड़ा किया ही था कि तभी आरा की ओर से आ रहा बालू लदा एक तेज रफ्तार ट्रक  आकर बस में जोरदार टक्कर मार दी।

टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार 

हादसे के बाद पुल पर अफरा-तफरी मच गई। बस और ट्रक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। टक्कर के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जबकि बस चालक रमेश कुमार (35 वर्ष), जो छपरा निवासी हैं, स्टेयरिंग में फंस गए। काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया और गंभीर अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें और एक अन्य गंभीर रूप से घायल पुलिसकर्मी को पटना रेफर कर दिया गया है।

घायल जवानों के नाम

अन्य घायलों को छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में अनिरुद्ध कुमार पांडे, अनीता कुमारी, प्रमिला कुमारी, पूजा कुमारी, दिलीप कुमार, कंचन कुमारी, अयूब प्रधान, रंजना कुमारी, सोनी कुमारी, सुनील कुमार सिंह, वकील कुमार, अमृता कुमारी, अर्चना कुमारी, सुषमा कुमारी, शर्मिला कुमारी और सुनील कुमार राय शामिल हैं।

फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। हादसे को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है और आरा-छपरा पुल पर यातायात व्यवस्था को फिर से सुचारू कर दिया गया है। घायल जवानों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और इलाज के सभी जरूरी इंतजाम किए जा रहे हैं। ट्रक चालक को जल्द ही पकड़ा जाएगा।