रांची को जल्द मिलेगी 10 लेन की हाईटेक सड़क, नवंबर से शुरू होगा निर्माण कार्य

डेस्क
झारखंड की राजधानी रांची में रहने वाले लोगों को जल्द ही 10 लेन वाली हाईटेक सड़क देखने को मिल सकती है। 10 लेन वाली सड़क पर इस साल काम शुरू करने की तैयारी है। इसका काम स्टेट हाईवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड को दिया गया है। प्रयास यह है कि नवंबर तक टेंडर फाइनल करके काम आवंटित कर दिया जाएगा। यह सड़क धुर्वा में विवेकानंद स्कूल के आगे से लेकर नया सराय होते हुए रिंग रोड तक बनेगी। इसकी लागत करीब 301 करोड़ की होगी। इसका मुख्य मार्ग 6 लेन का होगा, जिसपर वीवीआईपी, वीआईपी सहित अन्य खास वाहनों का परिचालन होगा। वहीं दोनों किनारे दो दो लेन का सर्विस रोड होगा। सीआरपीएफ कैंप के आगे से पूरी सड़क ग्रीन फील्ड होगी जो आगे चलकर रिंग रोड में मिल जाएगी। इस सड़क पर बिरसा चौक से धुर्वा गोलचक्कर तक बनी स्मार्ट सड़क की तर्ज पर दोनों किनारे साइकिल ट्रैक होगा। साइकिल ट्रैक के ऊपर सोलर प्लेट लगाए जाएंगे। इससे उत्पन्न बिजली से सड़क पर लाइटिंग की व्यवस्था होगी। बेहतर ड्रेनेज सुविधा होगी। जगह जगह पर बैठने की व्यवस्था होगी। पूरी सड़क को सुंदर लुक दिया जाएगा।