रांची में 22 अगस्त से शुरू होगी अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया, झारखंड के युवाओं के लिए सेना में जाने का सुनहरा मौका

भारतीय सेना में शामिल होने का सपना देख रहे झारखंड के युवाओं के लिए एक बार फिर सुनहरा अवसर सामने आया है। सेना भर्ती कार्यालय, रांची द्वारा अग्निवीर भर्ती रैली 2025-26 का आयोजन 22 अगस्त से 4 सितंबर 2025 तक खेलगांव स्टेडियम, रांची में किया जाएगा। यह रैली सिर्फ झारखंड के मूल निवासी युवाओं के लिए आयोजित की जा रही है।
भर्ती प्रक्रिया में वे अभ्यर्थी हिस्सा ले सकते हैं जिन्होंने 8वीं, 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की है। इस रैली के तहत अग्निवीर (जनरल ड्यूटी), अग्निवीर तकनीकी, अग्निवीर क्लर्क और ट्रेड्समैन (8वीं/10वीं पास) जैसे पदों पर भर्ती की जाएगी।
एडमिट कार्ड हुए जारी
जिन उम्मीदवारों ने ऑनलाइन कॉमन एंट्रेंस एग्जाम पास किया है, उनके एडमिट कार्ड पंजीकृत ईमेल पर भेजे जा चुके हैं। अभ्यर्थी इन्हें www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट से भी डाउनलोड कर सकते हैं। ध्यान रहे, केवल रंगीन प्रिंट वाला एडमिट कार्ड ही मान्य होगा और इसके बिना रैली स्थल में प्रवेश नहीं मिलेगा।