'खाकी' वेब सीरीज वाले IPS अमित लोढ़ा का प्रमोशन, नीतीश सरकार ने बनाया ADG

बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा पर नीतीश सरकार मेहरबान हो गई है. 'खाकी द बिहार चैप्टर' के कारण चर्चा में रहने वाले अमित लोढ़ा को नीतीश सरकार ने प्रमोट करते हुए एडीजी बना दिया है. बिहार सरकार के इस फैसले के बाद वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं.

'खाकी' वेब सीरीज वाले IPS अमित लोढ़ा का प्रमोशन, नीतीश सरकार ने बनाया ADG

बिहार के चर्चित आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा पर नीतीश सरकार मेहरबान हो गई है. 'खाकी द बिहार चैप्टर' के कारण चर्चा में रहने वाले अमित लोढ़ा को नीतीश सरकार ने प्रमोट करते हुए एडीजी बना दिया है. बिहार सरकार के इस फैसले के बाद वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गए हैं.अमित लोढ़ा को नीतीश सरकार ने एडीजी (अपर पुलिस महानिदेशक) बना दिया है. गृह विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है. अमित लोढ़ा अभी राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) के पद पर तैनात हैं.


अमित लोढ़ा भारतीय पुलिस सेवा के 1998 बैच के अधिकारी हैं. गृह विभाग की ओर जारी अधिसूचना के मुताबिक लोढ़ा जो कि अभी राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो में पुलिस महानिरीक्षक (आइजी) के पद पर तैनात हैं. उनको महानिरीक्षक कोटि से प्रोन्नति देकर अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) बनाया गया है. सरकार की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार अमित लोढ़ा को यह प्रोन्नति पदभार ग्रहण की तिथि से वास्तविक रूप से देय होगी.


अमित लोढ़ा का प्रमोशन सरकार के लिए मजबूरी बन गया था, क्योंकि जूनियर आईपीएस अधिकारी रत्न संजय कटियार को एडीजी पद पर तैनाती कर दी गई थी. इसलिए सरकार के लिए अमित लोढ़ा को प्रमोशन देना अनिवार्य हो गया था. 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी अमित लोढ़ा अपने ही बैच के रत्न संजय कटियार से सीनियर हैं. जो जानकारी मिल रही है, उसके मुताबिक जब रत्न संजय को प्रमोशन दिया गया तो अमित लोढ़ा ने इस पर आपत्ति दर्ज कराई थी.
वेब सीरीज खाकी के बाद अमित लोढ़ा बिहार सरकार के निशाने पर आ गए थे. उन पर कई मुकदमे भी दर्ज हुए थे. हालांकि कोई दोष अभी तक साबित नहीं हुआ है. खाकी वेब सारीज में अमित लोढ़ा के कैरेक्टर को 'पुलिस वाला हीरो' के तौर पर दिखाया गया था. जिसमें वह कुख्यात अशोक महतो के कैरेक्टर चंदन महतो समेत कई दुर्दांत अपराधियों को बहादुरी से गिरफ्तार करते हुए दिखते हैं.