NH पर बस पलटी...रिटायर्ड BSF इंस्पेक्टर की पत्नी की मौत

NH पर बस पलटी...रिटायर्ड BSF इंस्पेक्टर की पत्नी की मौत

डेस्कः
हजारीबाग से पटना लौट रही यात्रियों से भरी बस बाईपास के पैजामा मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई। बस में 45 यात्री सवार थे। हादसे में BSF के रिटायर्ड इंस्पेक्टर जयप्रकाश ठाकुर की पत्नी आशा देवी की मौत हो गई। उन्हें गंभीर चोटें आई थीं। नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
दुर्घटना का कारण बाईपास में लगा जाम था। बस चालक जाम से निकलने के लिए साइड से बस निकाल रहा था। इसी दौरान बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई। हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और जीरो माइल ट्रैफिक थाने की पुलिस ने बस का शीशा तोड़कर यात्रियों को बाहर निकाला। कई यात्रियों को मामूली चोटें आईं। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।
वैशाली के हाजीपुर निवासी रिटायर्ड इंस्पेक्टर जयप्रकाश ठाकुर ने बताया कि वो अपनी पत्नी के साथ हजारीबाग में एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। घटना के बाद बाईपास पर कई घंटों तक यातायात प्रभावित रहा। पुलिस ने बाद में स्थिति को नियंत्रित किया। वह मूल रूप से वैशाली के हाजीपुर के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि बस ड्राइवर की लापरवाही के कारण हादसा हुआ है है। उन्होंने बताया कि नेशनल हाईवे से बस को नीचे उतरकर सड़क वाले लाइन से ड्राइवर बस को ले जाना जा रहा था। जैसे ही बस नीचे उतरने लगा बस अनियंत्रित होकर पलट गई।