बूढ़ी गंडक नदी में डूबे तीन बच्चे, तलाश जारी

डेस्क
मोतिहारी में मंगलवार शाम को तीन मासूम बच्चे बूढ़ी गंडक नदी में डूब गए। इनमें दो सगे भाई-बहन और उनकी एक सहेली शामिल हैं। यह हादसा मधुबन प्रखंड स्थित रूपनी गांव की है। घटना के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। तीनों बच्चों की पहचान गांव के ही अंकुश राम के छह वर्षीय बेटे चमचम कुमार, नौ वर्षीय बेटी अंजली कुमारी और पड़ोसी सुरेश राम की दस वर्षीय बेटी राजनंदनी कुमारी है।
जानकारी के अनुसार, तीनों बच्चे मंगलवार दोपहर नदी में नहाने गए थे। नहाते समय तीनों बच्चों का पैर फिसल गया और वे तेज बहाव में बहते हुए गहरे पानी में चले गए। घटना के समय पास में मौजूद अन्य बच्चों ने शोर मचाया, जिसके बाद ग्रामीण दौड़े आए। लोगों ने स्थानीय स्तर पर खोजबीन शुरू की, लेकिन देर शाम तक कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद पुलिस और प्रशासन को सूचना दी गई।
देर शाम होने की वजह से एनडीआरएफ की टीम मौके पर नहीं पहुंच पाई। मधुबन के अंचल अधिकारी (सीओ) ने बताया कि मंगलवार सुबह टीम को भेजकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा। घटना की खबर फैलते ही गांव में कोहराम मच गया। तीन मासूमों के नदी में डूबने से हर आंख नम है। मां-बाप बेसुध हैं और ग्रामीण शोक में डूबे हुए हैं।