पटना में बालू कारोबारी रमाकांत यादव की गोली मारकर हत्या, सामने आई मर्डर की बड़ी वजह
पटना में गोपाल खेमका के बाद एक और कारोबारी की हत्या कर दी गई है। रानी बाजार थाना क्षेत्र में बालू काराबोरी रमाकांत यादव को अपराधियों ने घर के बाहर गोली मारकर गुरुवार को मौत के घाट उतार दिया।

Bihar Crime News:बिहार की राजधानी पटना में शख्स की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. यहां रानी तालाब थाना क्षेत्र में शख्स को मौत के घाट उतार दिया गया. मृतक की पहचान जिला के बड़े बालू माफिया रमाकांत यादव के रूप में की गई है. मृतक रमाकांत यादव दानापुर अंतर्गत बिहटा,विक्रम पालीगंज समेत कई इलाकों का बड़ा बालू माफिया बताया जाता है.
बगीचे में टहलने के दौरान मारी गोली
जानकारी के मुताबिक रमाकांत यादव अपने घर के बाहर बगीचे में टहल रहे एक व्यक्ति को अज्ञात अपराधी में गोली मार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया. घायल अवस्था में परिवार के लोग बिहटा के निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस की टीम मौके पर पहुंची जहां पुलिस अपराधियों की धर पकड़ में जुट गई है.
पुलिस ने क्या कहा?
घटना को लेकर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने बताया कि पुलिस को ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली कि धाना गांव में रामाकांत यादव को गोली मारी गई है. फिलहाल परिजन उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया. जहां अभी सूचना मिली की उनकी मौत हो चुकी है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और फरार अपराधियों की धर पकड़ में पुलिस की टीम लग गई है.