आरा-बक्सर फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, दाह संस्कार में जा रहे रोहतास के 3 लोगों की मौत

आरा बक्सर फोरलेन पर रविवार को हुए दर्दनाक हादसे में दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 4 अन्य लोग घायल हैं।

आरा-बक्सर फोरलेन पर भीषण सड़क हादसा, दाह संस्कार में जा रहे रोहतास के 3 लोगों की मौत

बिहार के बक्सर जिले में रविवार अहले सुबह भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 4 अन्य घायल हैं। आरा-बक्सर फोरलेन पर औद्योगिक थाना क्षेत्र के पड़री गांव के पास यह एक्सीडेंट हुआ। सभी घायलों का बक्सर सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। हादसे में क्षतिग्रस्त कार के परखच्चे उड़ गए। कार सवार सभी लोग रोहतास जिले के बिक्रमगंज के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वे दाह संस्कार में शामिल होने बक्सर जा रहे थे

हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। घायलों एवं मृतकों को अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद मौके पर वाहनों की कतार लग गई। पुलिस ने पहुंचकर रास्ता खुलवाया। बताया जा रहा है कि कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक में टक्कर मार दी। कार की रफ्तार बहुत तेज थी, जिससे उसका अगला हिस्सा बुरी तरह पिचक गया। ड्राइवर को नींद की झपकी आने की वजह से एक्सीडेंट होने की आशंका जताई जा रही है। पुलिस हादसे की जांच कर रही है।

दूसरी ओर, बक्सर के भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता राम अवतार नीरज की उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। उनकी पत्नी, बेटा और ड्राइवर भी घायल हुआ है। यह एक्सीडेंट शनिवार को हुआ।