महिला से सेक्स-पावर की दवा खिला रेप, देवर खरीदारी के बहाने ले गया था साथ

महिला से सेक्स-पावर की दवा खिला रेप, देवर खरीदारी के बहाने ले गया था साथ

डेस्कः
लखनऊ में एक युवक ने अपनी भाभी को धोखे से सेक्स-पावर की दवा लस्सी में पिलाई। उसके बाद होटल में ले जाकर रेप किया। इसी दौरान उसके अश्लील वीडियो बना लिया।
पीड़िता का आरोप है कि उसके बाद से आरोपी फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी देकर घर पर अकेला पाकर रेप करने लगा।
यही नहीं जबरन साथ ले जाकर अपने घर पर रख लिया। परिजनों के विरोध पर जान से मारने की धमकी दी। मायके वालों के आने पर धमकी देते हुए छोड़ दिया।
पुलिस पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

बेटी की शादी की खरीदारी का बहाना बता साथ ले गया
सरोजनीनगर निवासी महिला का आरोप है कि उसका हरचंदरपुर निवासी चचेरे देवर करीब छह माह पहले उनके घर आया था।
उसने बेटी की शादी की खरीदारी के बहाने नाका ले गए। वहां एक जगह लस्सी में उत्तेजक पदार्थ (सेक्स पॉवर की दवा) मिलाकर पिला दी।
उसके बाद चारबाग स्थित होटल गोल्ड पैलेस ले गया। वहां पर बातों में फंसाकर रेप किया और अश्लील वीडियो बना लिया।
इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर घर छोड़ गया। साथ ही मौका पाकर वीडियो दिखाकर रेप करने लगा।

10 जनवरी को जबरन साथ ले गया अपने घर
पीड़िता का आरोप है कि दस जनवरी को पति छोटे बेटे को परीक्षा दिलाने ले गए थे और बड़ा बेटा काम से गया था।
इसी दौरान आरोपी घर पहुंचा और जबरन घर के जेवर लेकर साथ ले गया। अपने घर पर बंधक बनाकर कई दिनों तक रेप किया।
जब पति तलाश करते हुए आरोपी के घर पहुंचे तो धमकी देकर भगा दिया। इसकी जानकारी होने पर मुंबई निवासी उसके भाई लखनऊ आए और साथ लेकर चले गए।

मुंबई से लौटकर दर्ज कराई एफआईआर
महिला ने पुलिस को बताया कि इस घटना से मानिसक और शारीरिक तौर पर प्रताड़ित होने से बीमार हो गई। आरोपी के इसके बाद भी अपनी हरकतों से बाज न आने पर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
सरोजनीनगर पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। साक्ष्यों के आधार पर आरोपी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी।