दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों के साथ की बैठक; आतंकियों पर एक्शन की तैयारी

दिल्ली पहुंचे पीएम मोदी, एयरपोर्ट पर ही अधिकारियों के साथ की बैठक; आतंकियों पर एक्शन की तैयारी

डेस्कः 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जैसे ही विदेश दौरे से लौटे, उन्होंने दिल्ली पहुंचते ही जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की गंभीरता को देखते हुए एक उच्चस्तरीय आपात बैठक बुलाई। इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल, विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर, विदेश सचिव विक्रम मिस्री समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे। मंगलवार को कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकवादियों ने घातक हमला किया, जिसमें 26 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में अधिकतर पर्यटक बताए जा रहे हैं। यह हमला 2019 के पुलवामा हमले के बाद घाटी में सबसे बड़ा और जानलेवा आतंकी हमला माना जा रहा है। पूरे देश में इस हमले के खिलाफ गम और गुस्से का माहौल है।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कड़ी निंदा की। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कहा, ''मैं जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल लोग जल्द से जल्द ठीक हो जाएं। प्रभावित लोगों को हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है। इस जघन्य कृत्य के पीछे जो लोग हैं, उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाएगा उन्हें बख्शा नहीं जाएगा! उनका नापाक एजेंडा कभी सफल नहीं होगा। आतंकवाद से लड़ने का हमारा संकल्प अडिग है और यह और भी मजबूत होगा।''