थैंक यू पाकिस्तान लिखकर पोस्ट करने वाले नौशाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

थैंक यू पाकिस्तान लिखकर पोस्ट करने वाले नौशाद को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। इस  हमले में 26 लोगों की जान चली गई। इस बीच एक आपत्तिजनक सोशल मीडिया पोस्ट ने बवाल मचा दिया है। बोकारो के रहने वाले मो नौशाद ने सोशल मीडिया पर थैंक यू पाकिस्तान लिखकर पोस्ट किया है। जिसके बाद बोकारो पुलिस ने नौशाद को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल बोकारो पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। दरअसल नौशाद ने सोशल मीडिय पर लिखा कि, ‘शुक्रिया पाकिस्तान, शुक्रिया लश्कर-ए-तैयबा, अल्लाह तुम्हें हमेशा खुश रखे, आमीन, आमीन। हमें ज्यादा खुशी होगी अगर आरएसएस, बीजेपी, बजरंग दल और मीडिया को निशाना बनाया जाए।'' जानकारी हो कि मारे गए लोगों में ज्यादातर पर्यटक हैं, जो छुट्टियां मनाने वहां पहुंचे थे। हमला बेसरन घाटी में दोपहर करीब 3 बजे हुआ, जहां भारी संख्या में पर्यटक मौजूद थे। आतंकियों ने घोड़े की सवारी कर रहे, खाने का आनंद ले रहे और पिकनिक मना रहे लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हमले के बाद कई भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सहयोगी ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ (TRF) ने ली है।