नेहा सिंह राठौर का केस लड़ेंगे कपिल सिब्बल? पहलगाम हमले पर विवादित पोस्ट के बाद मुलाकात की तस्वीर वायरल

नई दिल्ली: लखनऊ में भोजपुरी लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ पहलगाम आतंकी हमले को लेकर विवादित सोशल मीडिया पोस्ट के बाद दर्ज हुए देशद्रोह के मामले में नया मोड़ आया है. चर्चित वकील और राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल के साथ नेहा की मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. नेहा ने खुद अपने X अकाउंट पर यह तस्वीर शेयर की, जिसके बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि कपिल सिब्बल उनका केस लड़ सकते हैं. यह मामला 4 मई 2025 को सुर्खियों में आया, जब नेहा के खिलाफ लखनऊ के हजरतगंज थाने में FIR दर्ज हुई थी.
पहलगाम हमले पर नेहा का विवादित पोस्ट
22 अप्रैल 2025 को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. नेहा सिंह राठौर ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने हमले को बिहार चुनाव से जोड़ते हुए केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा. उन्होंने दावा किया कि सरकार इस हमले का इस्तेमाल वोट हासिल करने के लिए करेगी, जैसा कि 2019 के पुलवामा हमले के बाद हुआ था. इस वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकारों के एक X हैंडल ने रीपोस्ट किया, जिसके बाद नेहा के खिलाफ देशद्रोह और धार्मिक उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए FIR दर्ज की गई.
कपिल सिब्बल के साथ मुलाकात
नेहा ने 3 मई 2025 को X पर पोस्ट किया कि उनके खिलाफ लखनऊ में FIR दर्ज हुई है और उनके पास वकील की फीस देने के लिए पैसे नहीं हैं. उन्होंने लिखा, "मेरे खाते में सिर्फ 519 रुपये हैं, जिनमें से 500 रुपये मैं तबला वादक को दूंगी." इसके बाद, 4 मई को उनकी कपिल सिब्बल के साथ मुलाकात की तस्वीर सामने आई. कपिल सिब्बल, जो सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष और समाजवादी पार्टी के समर्थन से राज्यसभा सांसद हैं, कई हाई-प्रोफाइल केस लड़ चुके हैं. इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी. कुछ X यूजर्स ने सवाल उठाया कि अगर नेहा के पास पैसे नहीं हैं, तो वह इतने महंगे वकील की सेवाएं कैसे ले रही हैं.