पटना हॉस्पिटल डायरेक्टर,धोखे से साफ कराया खून, CCTV बंद, पुलिस को सूचना नहीं... हत्या पर उठ रहे सवाल

Patna के Asia Hospital में डायरेक्टर Surabhi Raj की चेंबर में गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के वक्त सारे CCTV बंद थे.

पटना हॉस्पिटल डायरेक्टर,धोखे से साफ कराया खून, CCTV बंद, पुलिस को सूचना नहीं...  हत्या पर उठ रहे सवाल

बिहार की राजधानी पटना में एक अस्पताल की डायरेक्टर की हत्या  कर दी गई. अगमकुंआ थाना क्षेत्र में एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज अपने चैंबर में थीं. अपराधी उनके चैंबर में घुसे और सात गोलियां चलाईं. घायल अवस्था में उनको उसी अस्पताल के ICU में भर्ती किया गया. पता चला कि उन्हें तीन गोलियां लगी हैं. उनकी हालत और बिगड़ने लगी, जिसके बाद उन्हें फुलवारी शरीफ स्थित AIIMS में भर्ती कराया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

डायरेक्टर को गोली लगने के बाद कई ऐसी चीजें हुईं जिस पर सवाल उठाए जा रहे हैं.

  • जिस अस्पताल में गोली मारी गई, उसके आसपास कई बड़े अस्पताल हैं. इसके बाद उन्हें 25 किलोमीटर दूर AIIMS में ले जाया गया.
  • गोली लगने के तुंरत बाद पुलिस को सूचना नहीं दी गई. मौत के बाद पुलिस को बुलाया गया.
  • जब तक पुलिस पहुंचती, हॉस्पिटल मैनेजमेंट ने खून के निशान साफ करवा दिए थे. इसके कारण डॉग स्क्वॉड और FSL की टीम को मौके से कुछ खास नहीं मिला.