लालू की गाड़ी रुकवाकर समर्थकों ने दिया लिट्टी-चोखा, राजद नेता ने किया स्वागत

लालू की गाड़ी रुकवाकर समर्थकों ने दिया लिट्टी-चोखा, राजद नेता ने किया स्वागत

डेस्कः
पटना से मुजफ्फरपुर जाते समय राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव का वैशाली जिले के भगवानपुर में राजद के समर्थकों ने मुस्कान होटल के पास रोक लिया। फिर पूर्व जिला परिषद सदस्य केदार प्रसाद यादव के नेतृत्व में सैकड़ों समर्थकों ने उनका स्वागत किया।
जहां केदार यादव ने घर से बनी मकई की रोटी, बथुआ का साग, लिट्टी और चोखा लालू जी को खिलाया। उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि वे सुदामा हैं और लालू जी कृष्ण भगवान की तरह हैं। इस दौरान लालू यादव ने कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जुट जाने का आह्वान किया।
उन्होंने कहा कि इस बार जनता की कृपा से तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे। राजद के घोषणा पत्र में महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह, गैस सिलेंडर 500 रुपये में, वृद्धा पेंशन 1500 रुपये और मुफ्त बिजली देने का वादा किया गया है।
स्वागत समारोह में मनोज कुमार राय, विपिन तिवारी, सुजीत कुमार राय, मोहम्मद अरशद, रविंद्र पासवान समेत कई नेता मौजूद थे। महिला कार्यकर्ताओं में मालती देवी, सुनीता देवी, आरती देवी और विवाह देवी प्रमुख रूप से शामिल थीं।