बिहार: पुलिस लिखी कार, अंदर दरोगा की वर्दी पहने बैठा शख्स; और अवैध शराब की तस्करी

शरीर पर पुलिस की वर्दी और बाजार में रौब दारोगा वाली. कुछ ऐसी इमेज के साथ पटना में बड़ा कांड करने वाले रवि किशन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया गया है. यह शख्स व्हाइट कलर की कार में घूम-घूमकर बड़ा कांड कर रहा था. पुलिस की वर्दी पहने हुए रवि किशन खुद को दरोगा बताकर अच्छे-अच्छे को हड़का देता था. लेकिन, आखिरकार पटना पुलिस ने फर्जी ‘दरोगा बाबू’ के कारनामों की पोल खोलते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है.

बिहार: पुलिस लिखी कार, अंदर दरोगा की वर्दी पहने बैठा शख्स; और अवैध शराब की तस्करी

बिहार में अवैध शराब तस्कर अब वर्दी की आड़ में अवैध शराब की तस्करी करने में जुटे हैं. ताजा मामला पटना सिटी के अगमकुआं थानाक्षेत्र का है जहां उत्पाद एवं मद्य निषेध की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर नालंदा मेडिकल कॉलेज के पास छापेमारी कर एक कार से 199 लीटर विदेशी शराब के साथ एक फर्जी दारोगा और उसके एक अन्य सहयोगी को गिरफ्तार किया है.

गिरफ्तार फर्जी दारोगा की पहचान छपरा जिला निवासी रवि किशन के रूप में की गई है, वही हिरासत में लिए गए कार ड्राइवर की पहचान मनेर निवासी रौशन कुमार के रूप में की गई है. बताया जाता है कि उत्पाद एवं मद्य निषेध की टीम को यह गुप्त सूचना मिली कि एक सफेद रंग की कार से अवैध शराब की सप्लाई की जा रही है. सूचना मिलते ही उत्पाद एवं मद्य निषेध की टीम ने नालंदा मेडिकल कॉलेज के पास नाकेबंदी कर जब कार की तलाशी ली तो कार से विभिन्न ब्रांड के 199 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया

उत्पाद एवं मद्य निषेध की टीम ने जब कार सवार वर्दीधारी दारोगा से कड़ी पूछताछ की तो वह बिहार पुलिस का फर्जी दारोगा निकला, जो वर्दी की आड़ में अवैध शराब की तस्करी करता था. पूरे मामले पर पूछे जाने पर उत्पाद एवं मद्य निषेध के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश ने बताया कि टीम को यह गुप्त सूचना मिली थी कि एक सफेद रंग की कार में भारी मात्रा में विदेशी शराब लदा है, जिसकी कुम्हरार इलाके में अवैध सप्लाई की जानी है. सूचना मिलते ही टीम के सदस्यों ने त्वरित कारवाई करते हुए नाकेबंदी कर कार सवार फर्जी दारोगा को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया

उत्पाद एवं मद्य निषेध के सहायक आयुक्त प्रेम प्रकाश की माने तो गिरफ्तार फर्जी दारोगा रवि किशन पूर्व में भी भोजपुर जिले से अवैध शराब की तस्करी में जेल जा चुका है। उत्पाद एवं मद्य निषेध की टीम ने पूरे मामले से पटना पुलिस को अवगत करा दिया है। फिलहाल उत्पाद एवं मद्य निषेध की टीम फर्जी दारोगा और उसके सहयोगी से कड़ी पूछताछ करने में जुटी है.