बाइक सवार को रौंदते हुए बिजली पोल से टकारायी BEO की गाड़ी, हादसे में एक की मौत

बिहार:बेगूसराय में एक अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा बुरी तरह से घायल हो गया है। स्थानीय लोगों ने दुर्घटनाग्रस्त नावकोठी बीईओ के चालक को पकड़कर पुलिस को हवाले कर दिया है। घटना मुफस्सिल थाना के हरदिया ढाला के समीप एसएच-55 की है।
बताया जा रहा है कि अनियंत्रित स्कॉर्पियो बाइक सवार को आमने सामने ठोकर मार दी। इसमें बाइक पर सवार एक युवक की मौत हो गयी जबकि दूसरी जख्मी हो गया। मृतक लाखो थाना क्षेत्र की शाहपुर पंचायत निवासी दिवाकर ठाकुर का 30 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार उर्फ अभिषेक था। मृतक के पिता सेवानिवृत शिक्षक हैं।
मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। स्थानीय लोगों ने सबसे पहले इलाज के लिए जख्मी को सदर अस्पताल भेज दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस शव को कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। उधर, हादसे के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर गलत दिशा से भागने लगा और बिजली पोल में जोरदार ठोकर मार दी। स्थानीय लोगों ने स्कॉर्पियो चालक को पकड़कर जमकर पिटाई कर दी।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी ड्राइवक को हिरासत में ले लिया। चालक की पहचान चिलमिल गांव निवासी लालो पासवान के बेटे सिंटू कुमार के रूप में हुई है। दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी पर नावकोठी प्रखंड शिक्षा अधिकारी का बोर्ड लगा हुआ है, जबकि पीछे से वाहन पर बिहार सरकार अंकित है। थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय ने बताया कि हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। शव को कब्जे में लेकर पोसटमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है