भोजपुर में दो कट्टा के साथ बदमाश गिरफ्तार, अवैध हथियार के साथ गांव में घुम रहा था

डेस्कः
भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना पुलिस ने अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी रविवार की रात थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव उसके घर से की। पुलिस ने उसके पास से दो देसी कट्टा एवं छह जिंदा कारतूस बरामद किया है। इसकी जानकारी सोमवार को एसपी राज ने प्रेस रिलीज जारी कर दी।
पकड़ा गया पप्पू उर्फ संजीत सिंह बेलाउर गांव का निवासी है। इसे लेकर प्राथमिकी की गई है। इधर, जारी प्रेस रिलीज में एसपी ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी के बेलाउर गांव में एक व्यक्ति हथियार एवं कारतूस के साथ घूम रहा है। सूचना के सत्यापन उपरांत उदवंतनगर थाना पुलिस वहां पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उसके पास से दो देसी कट्टा एवं छह जिंदा कारतूस बरामद किया। उदवंतनगर थाना पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। पूर्व के आपराधिक इतिहास के बारे में भी पता लगाया जा रहा है।
SP के निर्देश पर चलाया गया वाहन चेकिंग अभियान
टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज मोड पर यातायात थानाध्यक्ष श्रवण कुमार द्वारा बड़े पैमाने पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान दोपहिया वाहन,चारपहिया वाहन एवं नो पार्किंग क्षेत्र में खड़े वाहन व दोपहिया वाहनों के साइलेंसर में छेड़छाड़ करने वालों के विरुद्ध जुर्माना लगाया गया। इस दौरान कुल दो लाख 46 हजार रुपया जुर्माना का वसूला गया। इसके अलावा पुलिस द्वारा सभी शहर वासियों से आग्रह किया गया है कि बिना हेलमेट के सड़क पर यात्रा नहीं करें। यात्रा के दौरान सभी आवश्यक दस्तावेज साथ रखें। सड़क पर जाम की समस्या से बचने के लिए वाहन केवल निर्धारित पार्किंग स्थल पर ही खड़ा करें और अनावश्यक रूप से सड़क पर गाड़ियां ना लगाए।