सिमडेगा में बच्चे जान जोखिम में डालकर जा रहे स्कूल, बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर साधा निशाना

डेस्क
सिमडेगा जिले में स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर स्कूल जाने को मजबूर हैं। इस मुद्दे को लेकर नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने राज्य सरकार पर को घेरा है। बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री, मंत्री और अफसरों के बच्चे जहां महंगे निजी स्कूलों में तमाम सुविधाओं के साथ पढ़ाई कर रहे हैं, वहीं गरीब परिवारों के बच्चों को स्कूल पहुंचने के लिए खतरनाक रास्तों से गुजरना पड़ रहा है। उन्होंने सरकार पर आरोप लगाया कि गरीब बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा सरकार की प्राथमिकता में शामिल नहीं है। उन्होंने लिखा, “झारखंड के सिमडेगा जिले में स्कूली बच्चे जान जोखिम में डालकर नाला पार कर स्कूल जा रहे हैं। ‘अबुआ सरकार’ बच्चों को स्कूल तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए बुनियादी व्यवस्था तक करने में असफल रही है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि प्रदेश के अन्य हिस्सों से भी ऐसी कई चिंताजनक तस्वीरें सामने आई हैं, जहां मासूमों को हर दिन जोखिम भरे रास्तों से होकर स्कूल जाना पड़ता है।