चाईबासा में घर से बुलाकर युवक को मारी गोली, इलाके में दहशत

डेस्क
चाईबासा के सदर थाना क्षेत्र स्थित नीमडीह मुहल्ले में रविवार देर रात घर से बाहर बुलाकर एक युवक को अपराधियों ने सिर में गोली मार दी। घटना के बाद गंभीर हालत में युवक को इलाज के लिए जमशेदपुर के टीएमएच रेफर किया गया। जहां, चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना, रात्रि लगभग 10 बजे की है। घटना के बाद से पूरे मोहल्ले में दहशत व्याप्त है। मृतक सुमित यादव फाइनेंस कंपनी के लिए रिकवरी एजेंट का कम करता था।
मिली जानकारी के अनुसार, रविवार की रात्रि लगभग 10 बजे सुमित यादव के मोबाइल पर किसी का फोन आया और उसे घर के बाहर बुलाया। घटना के वक्त सुमित घर पर खाना खाकर आराम कर रहा था। फोन लेकर सुमित घर से बाहर निकला। उसके बाद अपराधियों के साथ वह बात करने लगा। अपराधी उससे बात करते हुए उसे घर से लगगभ 100 मीटर की दूरी पर ले गये और सिर में सटाकर गोली मार दी। सुमित लहूलुहान होकर सड़क पर ही गिर पडा, वहीं गोली चलने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोगों ने बाहर निकलकर देखा तो सुमित सडक पर घायल अवस्था में गिरा पड़ा मिला। घटना के वक्त हल्की बारिश हो रही थी, इसलिए पूरे मुहल्ले में सन्नाटा पसरा था सभी लोग अपने अपने घरों में थे। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी सुमित का मोबाइल फोन भी लेकर फरार हो गये हैं।
आनन-फानन में मुहल्ले के लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल लाया गया और घटना की जानकारी सदर थाना पुलिस को दी गयी। सदर अस्पताल में उसकी प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया। जहां पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद सदर अस्पताल पहुंचकर थाना की पुलिस ने परिजनों से घटना के बावत जानकारी हासिल की और जांच में जुट गयी है। मृतक सुमित यादव वाहनों के लिए लोन की रिकवरी का काम किया करता था।