महात्मा गांधी सेतु पर इस वजह से महाजाम, फंसे हजारों वाहन, त्राहिमाम की स्थिति

डेस्कः
बुधवार सुबह महात्मा गांधी सेतु पर भीषण जाम लग गई है. इस जाम की वजह दो ट्रकों की आपस की भिडंत बताई जा रही है. इस भिडंत के बाद से सूचना प्राप्त होने तक दोनों दुर्घटनाग्रस्त ट्रक अब भी वहीं पर खड़े हैं. साथ ही अब वहां वाहनों की एक लंबी कतार लग गई है. और भीषण जाम की स्थिति बनी हुई है.
बताते चलें कि इस पुल को बिहार का लाइफलाइन कहा जाता है. वैसे तो यहाँ पर जाम की समस्या अक्सर ही देखने को मिलती है, मगर आज की स्थिति और भी ज्यादा दयनीय है. कहा जा रहा है कि इस जाम में हजारों गाड़ियाँ फंसी हुई हैं. एक तो यह चिलचिलाती धुप और ऊपर से जाम की समस्या. लोग कितने ज्यादा परेशान हैं इसका आप शायद अंदाजा भी नहीं लगा सकते.
देखना होगा कि कितनी जल्दी लोगों को इस समस्या से निकाला जाता है. लोग मदद की गुहार लगा रहे मगर अभी तक उन्हें इस परेशानी से निजात नहीं मिल सकी है. फिलहाल पुलिस प्रशासन यात्रियों को इससे बाहर निकालने की कार्रवाई में जुटी हुई है. जिसमें उन्हें कई चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा.