बिहार के इस वेडिंग कार्ड ने इंटरनेट पर क्यों मचा दिया तहलका? लोग बोले- दूल्हा-दुल्हन ने तो रिज्यूमे छपवा दिया!
सोशल मीडिया पर बिहार का एक शादी कार्ड तहलका मचा रहा है! इस कार्ड को देख लोग पेट पकड़कर हंस रहे हैं, क्योंकि इसमें दुल्हन ने अपना प्रोफेशन लिखा है – टीआरई-4 का आवेदक, और दूल्हा बन गया अकाउंटेंट प्राइवेट लिमिटेड। अब भला ऐसा शादी कार्ड कौन छपवाता है?

सोशल मीडिया पर इन दिनों बिहार के मधुबनी से आया एक शादी कार्ड वायरल हो रहा है। वजह? कार्ड की भाषा और दूल्हा-दुल्हन का प्रोफेशन देखकर लोग हंसी रोक नहीं पा रहे। इस कार्ड में दुल्हन ने अपने नाम के नीचे लिखा है – 'टीआरई-4 की अभ्यर्थी', यानी वह अभी शिक्षक बनने की तैयारी कर रही है, जबकि दूल्हे के नाम के आगे लिखा गया है – 'अकाउंटेंट प्राइवेट लिमिटेड', जो सुनते ही लगता है जैसे कोई फुल कंपनी हो!
यह मजेदार वेडिंग कार्ड 6 और 7 मई की शादी का न्योता देता है। 6 मई को मटकोर और मेहंदी है, जबकि 7 मई को शादी। लेकिन तारीखों से ज्यादा, दूल्हा-दुल्हन के "पदनाम" सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गए हैं।