बिहार: गर्लफ्रेंड की कॉल डिटेल निकलवाने कुल्हाड़ी लेकर पहुंचा शख्स, टेलीकॉम ऑफिस के कर्मियों को पीटा

बिहार के मुजफ्फरपुर से अजब-गजब खबर सामने आई है. यहां एक सनकी आशिक कुल्हाड़ी लेकर टेलिकॉम ऑफिस पहुंच गया. वहां कर्मचारियों को एक फोन नंबर थमाया. बोला- ये मेरी गर्लफ्रेंड का नंबर है. मुझे इसकी कॉल डिटेल निकलवानी है. मैं जानना चाहता हूं कि वो किस-किस से बात करती है. जब टेलिकॉम वालों ने उसे डिटेल देने से मना कर दिया तो वो भड़क गया. इस दौरान उसने ऑफिस में काम करने वाली महिला कर्मचारी से बदसलूकी की.

कार्यालय में कुल्हाड़ी से तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया. इस दौरान लोगों ने उसे पकड़कर पीट दिया और फिर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. मामला मुजफ्फरपुर जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र का है. सनकी आशिक टेलीकॉम ऑफिस में प्रेमिका की कॉल डिटेल्स मांगने पहुंचा था. कार्यालय में घुसते ही उसने वहां मौजूद महिला कर्मियों से बदसलूकी शुरू कर दी और फिर तोड़फोड़ करने लगा. घटना से अफरा-तफरी मच गई.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी युवक पहले भी टेलीकॉम ऑफिस आया था और गर्लफ्रेंड की कॉल डिटेल्स निकलवाने की मांग कर रहा था. जब कर्मचारियों ने इसे देने से इनकार किया तो वह गाली-गलौज कर वहां से चला गया था. इसके बाद वह दोबारा आया और इस बार उसके हाथ में कुल्हाड़ी थी. अंदर घुसते ही उसने महिला कर्मचारियों से झगड़ा शुरू कर दिया और फिर टेलीकॉम कंपनी के टेपिंग गिलास पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया. शीशा टूटते ही तेज धमाके जैसी आवाज हुई, जिससे आसपास के दुकानदार और राहगीर मौके पर जुट गए.