दिल्ली से बिहार जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रविवार को बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई।

दिल्ली से बिहार जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रविवार को बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई।

दिल्ली से बिहार जा रही संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रविवार को बर्निंग ट्रेन बनने से बच गई। गाजियाबाद पर यार्ड पर फाउंडेशन तोड़ने के कार्य के समय ड्रिल मशीन उछलकर पावर कार (जेनरेटर कोच) में घुस गई। इससे डीजल टैंक लीक हो गया।

चालक की सूचना पर ट्रेन को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर तीन पर रोक कर टैंक को खाली किया गया। डीजल ड्रमों में भरा गया। इसके बाद टैंक सही कर गाड़ी को रवाना किया गया। इस कारण ट्रेन ढाई घंटे खड़ी रही। अन्य ट्रेनों को लूप लाइन से निकाला गया।