चार दिन में पुलिस पर 5 हमले, दो ASI की मौत, कई घायल.. क्या वर्दी को ही 'सुरक्षा' की जरूरत है?
चार दिन में पुलिस पर 5 हमले, दो ASI की मौत, कई घायल

Bihar Police पर लगातार हो रहे हमलों को लेकर Tejashwi Yardav ने कहा है कि बिहार में 'गुंडाराज' आ गया है. वहीं पुलिस का कहना है कि हफ्तेभर में सारे आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा.
बिहार में पिछले चार दिनों में पुलिस (Bihar Police Attack) पर कई हमले हुए हैं. अररिया में ASI राजीव रंजन मल और मुंगेर में ASI संतोष सिंह की हत्या कर दी गई. भागलपुर में पुलिस पर हुए हमले में ASI सहित चार पुलिसवाले गंभीर रूप से घायल हो गए. राजधानी पटना के मनेर में भी पुलिस की एक टीम पर पथराव हुआ जिसमें ASI विवेक कुमार घायल हो गए. नवादा जिले से भी ऐसी ही खबर आई है जहां पथराव के कारण एक पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. इन घटनाओं को लेकर राजनीतिक बहसबाजी शुरू हो गई है. सवाल उठ रहे हैं कि क्या बिहार में पुलिस का इकबाल खत्म हो गया है. जिनके हाथों में जनता की सुरक्षा है, वही सुरक्षित नहीं हैं? आरोप-प्रत्यारोपों पर लौटेंगे पर पहले एक-एक करके सभी घटनाओं पर नजर डालते हैं.
Araria में क्या हुआ था?
13 मार्च की रात के करीब 1 बजे पुलिस को कथित ड्रग तस्कर अनमोल यादव की सूचना मिली. बताया गया कि वो अररिया के लक्ष्मीपुर गांव में एक शादी समारोह में आया है. पुलिस ने वहां छापा मारा और अनमोल को पकड़ लिया. इसके बाद ग्रामीणों में शामिल अनमोल यादव के साथियों ने पुलिस पर हमला किया और उसे छुड़ा लिया.
पुलिस के मुताबिक, इसी दौरान ASI राजीव रंजन मल को धक्का को जोर से धक्का दिया गया. वो बेहोश हो गए, उन्हें अस्पताल ले जाया गया. लेकिन उनकी मौत हो गई. पांच लोगों को हिरासत में लिया गया.
Munger में झगड़ा सुलझाने पहुंची थी पुलिस
14 मार्च को मुंगेर में ASI संतोष सिंह की हत्या कर दी गई. उन्हें नंदलालपुरा इलाके में दो परिवारों के बीच झगड़े की शिकायत मिली थी. सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों को समझाया. लेकिन इसी दौरान विवाद बढ़ गया और एक शख्स ने उनके सिर एक धारदार हथियार से हमला किया. ASI बेहोश हो गए. आरोपी ने उसी हालत में उनको 30 से 40 मीटर तक घसीटा और फिर वहां से फरार हो गया. इलाज के लिए उन्हें पटना रेफर किया लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.
पुलिस ने आरोपी की पहचान की. गुड्डू यादव को गिरफ्तार कर लिया गया. लेकिन पुलिस जब उसे लेकर जा रही थी, तभी अचानक गाड़ी पलट गई. पुलिस ने कहा कि आरोपी ने उनसे बंदूक छीनने की कोशिश की. पुलिस ने आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई जो आरोपी के पैर में लगी
Patna के Maner में सब इंस्पेक्टर की वर्दी फाड़ दी
इन अपराधों से राजधानी पटना भी अछूती नहीं रही. मनेर थाना क्षेत्र में 14 मार्च की शाम को पुलिस की एक टीम पर पथराव हुआ. शराब के नशे में कुछ लोगों ने सब-इंस्पेक्टर विवेक कुमारकी वर्दी फाड़ दी. घटना में विवेक और एक अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए. इस घटना में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया.
Bhagalpur में पुलिस की टीम पर हमला
15 मार्च की शाम को पुलिस की एक टीम भागलपुर जिले के अंतीचक थाना के कासड़ी गांव पहुंची थी. इस दौरान उनपर हमला हुआ. पुलिस ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि गांव में बच्चों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. ये विवाद बच्चों से होते हुए बड़ों तक पहुंच गया था. दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए. पुलिस इसी मामले को सुलझाने पहुंची थी. लेकिन गांव में पहुंचते ही लोगों ने उन पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए. घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है