छपरा में शराब माफिया ने बाप-बेटे को चाकू से गोदा

छपरा में शराब माफिया ने बाप-बेटे को चाकू से गोदा

डेस्कः
छपरा में बुधवार की रात शराब बिक्री का विरोध करने पर एक पिता-पुत्र को शराब कारोबारियों ने चाकुओं से गोद दिया। घायलों की पहचान बिचला तेलपा निवासी धुपन दास और उनके पुत्र राजकुमार के रूप में हुई है। घटना बुधवार की रात की बताई जा रही है। दोनों को पहले छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर स्थिति को देखते हुए उन्हें उच्च चिकित्सा केंद्र रेफर कर दिया गया।
पीड़ित राजकुमार ने बताया कि उनके घर के सामने आरोपी शराब बेचते थे। होली के दिन भी इसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उस समय मामला शांत हो गया था। बुधवार रात फिर शराब बिक्री का विरोध करने पर आरोपियों ने गोली मारने की धमकी दी। इसके बाद मारपीट शुरू कर दी।
बिचला तेलपा के निचले हिस्से में बड़े पैमाने पर शराब की तस्करी और बिक्री होती है। पीड़ित परिवार ने इस मामले में पहले भी पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। धुपन दास के सीने, पीठ और बांह में चाकू के घाव हैं। राजकुमार की पीठ पर चाकू के गहरे निशान हैं।
नगर थानाध्यक्ष संजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना क्षेत्र के छोटा तेलपा में दो पक्ष में मारपीट के दौरान दो लोगों को चाकू लगने का मामला सामने आया है। जिन्हें छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित पक्ष के बयान पर पुलिस प्राथमिक की दर्ज करते हुए कार्रवाई में जुट गई है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।