बिहार में शराब चेकिंग कर रहे जवान की इंसास राइफल छीनकर फरार हुआ अपराधी, आधा दर्जन थानों की पुलिस दे रही दबिश
बताया जा रहा है कि जलालपुर की ओर से एक बाइक सवार युवक तेजी से आता दिखा। सैप जवान राजेश्वर सिंह ने उसे रोकने का प्रयास किया, लेकिन इसी बीच जवान की इन्सास राइफल की डोरी बाइक में फंस गई।

बिहार के गोपालगंज में एक अपराधी शराब तस्करी की जांच में तैनात उत्पाद विभाग के जवान की इंसास राइफल छीनकर फरार हो गया है. घटना की जानकारी मिलते ही आसपास की आधी दर्जन थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और सघन सर्च अभियान चलाया, लेकिन आरोपी और राइफल का कोई सुराग नहीं मिला.
राइफल छीनकर आरोपी फरार:युवक रुकने की बजाय तेजी से भागने लगा. जिससे जवान ने पैदल दौड़कर उसका पीछा करने की कोशिश की. इसी बीच आरोपी और जवान के बीच झड़प हो गई, तभी आरोपी युवक जवान की राइफल छीनकर एनएच-27 की ओर फरार हो गया.