बिहार की सियासत में एक और IPS की एंट्री, VIP में शामिल हुए नुरुल होदा

डेस्कः
बिहार की राजनीति में एक और IPS अधिकारी ने एंट्री मारी है। ये एंट्री उनके लिए ब्लॉकबस्टर हिट साबित होती है या सुपरडुपर फ्लॉप ये तो बिहार विधानसभा चुनाव के बाद ही पता चलेगा। लेकिन जिस तरह से बिहार की राजनीति में IPS अधिकारियों की एंट्री हो रही है उस से बिहार के लोग चौंक जरूर रहे हैं। लोगों के मन में सवाल उठने लगे हैं कि ऐसी कौन सी सेवा IPS अधिकारी करना चाहते हैं जो नौकरी में रहकर नहीं कर पा रहे थे और IPS की नौकरी छोड़ कर जनता की भलाई करने चले हैं। फिलहाल तो ये सवाल है जिसका जवाब अभी तक नहीं मिला है। जवाब अगर आपके पास है तो आप भी कमेंट बॉक्स में दे सकते है। अब आते हैं मुद्दे पर, बिहार में कुछ ही महीने बाद विधानसभा चुनाव है जिसके कारण राजनीतिक पारा मौसम के पारा से 10 गुणा ज्यादा है। ऐसे में IPS अधिकारियों की एंट्री राजनीति में और पारा बढ़ा रहा है। मुकेश सहनी की पार्टी VIP यानी विकासशील इंसान पार्टी में आज एक पूर्व IPS अधिकारी की एंट्री हुई है। ये वो अधिकारी हैं जिसने हाल फिलहाल में ही IPS की नौकरी छोडी है। 1995 बैच के अधिकारी रहे नुरुल होदा VIP में शामिल हो गए हैं। मिलन समारोह में राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। नरूल होदा सियासी पारी की शुरुआत करने से पहले वह दिल्ली रेलवे के आईजी पद पर थे। कुछ दिन पहले ही उनका इस्तीफा सरकार ने स्वीकार किया है। बता दें नूरुल होदा सीतामढ़ी जिले के किसी विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं।
इस मौके पर नुरुल होदा ने कहा कि मुकेश सहनी सबसे सरल और सुलभ नेता हैं। राज्य के 18 प्रतिशत मुस्लिम वोटर को इस पार्टी से जोड़ना चाहता हूं। वक्फ कानून के विरोध में खुलकर आवाज उठाएंगे। गौरतलब पूर्व IPS अधिकारी आनंद मिश्रा जो असम कैडर से ताल्लुक रखते थे उन्होंने भी अपनी नौकरी छोड़कर निर्दलीय लोकसभा चुनाव लड़ा फिर बाद में प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज के साथ चले गए। बिहार में सुपरकॉप, दबंग अधिकारी के नाम से फेमस पूर्व IPS अधिकारी शिवदीप लांडे ने भी IG पद से इस्तीफा देकर पहले यात्रा की फिर खुद की पार्टी बना ली और ऐलान किया बिहार कि 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।