बिहार:बीच सड़क पर खड़ी थी जज साहब की कार, SP ने कटवाया चालान

बिहार में ट्रैफिक नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए मोतिहारी पुलिस ने जज साहब की गाड़ी का चालान काट दिया है. दरअसल मोतिहारी के शहरी इलाके में यूपी नंबर की जज साहब की गाड़ी को बीच रास्ते में छोड़ दिया गया था. स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत सोशल मीडिया के माध्यम से एसपी स्वर्ण प्रभात को दी, जिसमें गाड़ी का फोटो और नंबर भेजा गया. इसके बाद एसपी स्वर्ण प्रभात ने जिला जज साहब से शिकायत की. सोशल मीडिया पर लगातार ऐसी तस्वीरें आ रही थीं कि माननीय न्यायाधीश की गाड़ी बीच सड़क पर खड़ी पाई जा रही है, जिससे लोग कानून व्यवस्था पर सवाल उठा रहे थे.
जज साहब ने तुरंत आदेश दिया कि ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जाए और एसपी ने पुलिस को निर्देश दिया कि जज साहब की गाड़ी का भी चालान काटा जाए. नो पार्किंग में गाड़ी खड़ी होने की वजह से यूपी नंबर की गाड़ी का ₹500 का चालान काटकर मोतिहारी पुलिस ने कानून का पालन सुनिश्चित करने का संदेश दिया.
मोतिहारी में एसपी स्वर्ण प्रभात लगातार नए-नए प्रयोग कर रहे हैं. कानून व्यवस्था को कायम कर रहे हैं. इस बार जज साहब की गाड़ी को नो पार्किंग में खड़ी देखकर स्थानीय लोगों ने फेसबुक और ट्विटर पर फोटो शेयर करना शुरू कर दिया और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए. जब एसपी स्वर्ण प्रभात को इसकी जानकारी हुई तो मामले की जांच की गई और सही पाए जाने पर ₹500 का चालान काटा गया.