NEET पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड पर इनाम घोषित, संजीव मुखिया का पता बताने वाले को 3 लाख रुपये देगी बिहार पुलिस

नीट पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया पर बिहार पुलिस ने 3 लाख का इनाम रखा है. संजीव फरार है और चार कांडों में शामिल है

NEET पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड पर इनाम घोषित, संजीव मुखिया का पता बताने वाले को 3 लाख रुपये देगी बिहार पुलिस

पटना. नीट (NEET) पेपर लीक कांड के मास्टरमाइंड संजीव मुखिया को ढूंढ-ढूंढकर थक चुकी बिहार पुलिस ने आखिरकार अब एक बड़ा कदम उठाया है. दरअसल बिहार पुलिस मुख्यालय ने नीट पेपर लीक कांड के मुख्य आरोपी संजीव मुखिया पर 3 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है. इनाम की यह राशि पुलिसकर्मियों के अलावा गिरफ्तारी में सहयोग देने वाले नागरिकों को भी दी जाएगी. दरअसल संजीव मुखिया बीते कई महीनों से फरार चल रहा है. बिहार पुलिस नेपाल से लेकर बिहार के अलग-अलग शहरों में संजीव मुखिया की तलाश कर चुकी है. लेकिन, अब तक संजीव मुखिया का कुछ पता नहीं चल पाया है

बता दें, संजीव मुखिया चार कांडों में संलिप्त पाया गया है और फिलहाल फरार है. नालंदा के शुभम कुमार और अरवल के राजकिशोर कुमार पर भी एक-एक लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है. इन दोनों पर भी दो-दो संगीन कांड दर्ज हैं. यह इनाम आर्थिक अपराध इकाई की अनुशंसा पर घोषित किया गया है. पुरस्कार की यह घोषणा दो साल के लिए प्रभावी रहेगी. पुलिसकर्मियों के अलावा गिरफ्तारी में सहयोग देने वाले नागरिक भी इस इनाम के हकदार होंगे.