“तेजस्वी इस जन्म में CM नहीं बन सकते” – जेल से रिहा होते ही अनंत सिंह का तीखा हमला

पटना: मोकामा के पूर्व विधायक और चर्चित नेता अनंत सिंह उर्फ छोटे सरकार को बुधवार को बेल मिलने के बाद बेऊर जेल से रिहा कर दिया गया। जेल से बाहर निकलते ही उन्होंने अपने सियासी तेवर दिखा दिए हैं। गुरुवार को मोकामा पहुंचने के बाद अनंत सिंह ने साफ कर दिया कि वह 2025 विधानसभा चुनाव में मैदान में उतरेंगे, और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के टिकट पर लड़ेंगे।
तेजस्वी यादव पर कड़ा हमला बोलते हुए अनंत सिंह ने कहा,
“अगर पार्टी (JDU) मुझे तेजस्वी यादव के खिलाफ उतारती है तो उनकी जमानत ज़ब्त करा दूंगा। तेजस्वी इस जन्म में मुख्यमंत्री नहीं बन सकते। इसके लिए उन्हें अगला जन्म लेना पड़ेगा।”
उन्होंने यह भी कहा कि अगर तेजस्वी में दम है तो मोकामा आकर मुकाबला कर लें।
नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए अनंत सिंह ने कहा कि
“बिहार में नीतीश कुमार जैसा कोई मुख्यमंत्री नहीं हुआ। 2025 में भी वही मुख्यमंत्री बनेंगे।”
रोजगार को लेकर तेजस्वी यादव द्वारा किए गए दावों पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि
“17 महीने में नौकरी देने की बात करने वाले तेजस्वी अपने बाबू लालू यादव और मैया राबड़ी देवी से रोजगार क्यों नहीं दिलवा पाए थे?”
अनंत सिंह का मानना है कि आगामी चुनाव में राजद को केवल 12-15 सीटों पर ही संतोष करना पड़ेगा।
गौरतलब है कि अनंत सिंह पिछले कुछ समय से सोनू-मोनू गैंग मामले में जेल में बंद थे, और अब सभी मामलों में जमानत मिलने के बाद बाहर आए हैं। उनकी पत्नी नीलम देवी वर्तमान में मोकामा से विधायक हैं, जिन्हें राजद के टिकट पर चुना गया था, लेकिन बाद में वे JDU के खेमे में चली गईं। अब खुद अनंत सिंह ने चुनाव लड़ने की घोषणा कर दी है।