बार-बार ससुराल आता था दामाद, दिनभर करता था सासू मां से बात, जमाई संग भागी सास

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया. यहां एक मां अपनी बेटी की शादी से नौ दिन पहले ही होने वाले दामाद के साथ भाग गई.

बार-बार ससुराल आता था दामाद, दिनभर करता था सासू मां से बात,  जमाई संग भागी सास

अब दुनिया में ऐसी भी मां देखने को मिलने लगी है जो अपने ही हाथों अपनी बेटी का घर तबाह करने से बाज नहीं आती. ऐसी ही एक कलियुगी मां अलीगढ़ से सामने आई है.

अलीगढ़ के मडराक थाने में रहने वाली एक महिला अपने होने वाले दामाद के साथ ही भाग गई. नौ दिन बाद उसकी बेटी की शादी थी. लेकिन होने वाले दूल्हे का दिल तो अपनी सासू मां पर आ गया था. ऐसी में दोनों ने प्लान बनाया और फरार हो गए. भागने से पहले महिला ने अपनी बेटी की शादी के लिए बनवाए गहने और जमा किए पैसे भी साफ़ कर दिए. अब परिजनों ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज करवाई है.

बताया जा रहा है कि महिला ने खुद अपनी बेटी की शादी तय की थी. इसके बाद होने वाला दामाद घर आने लगा था. सबको लगता था कि दामाद और सास शादी की तैयारियां कर रहे हैं लेकिन यहां तो दूसरा ही खेल चल रहा था. दामाद ने कुछ दिन पहले अपनी सास को एक मोबाइल भी गिफ्ट किया था. सभी इसे नॉर्मल समझ रहे थे लेकिन यहां तो दूसरा ही खेल चल रहा था. किसी को पता ही नहीं चला कि सबकी नाक के नीचे सास और दामाद का अफेयर चल रहा है.