आर्मी में दो दोस्त,दोनों का एक-दूसरे की पत्नी से अफेयर, जानिए शिक्षिका पर फायरिंग की कहानी

आर्मी में दो दोस्त,दोनों का एक-दूसरे की पत्नी से अफेयर, जानिए शिक्षिका पर फायरिंग की कहानी

डेस्कः
पूर्णिया में स्कूल जा रही शादीशुदा शिक्षिका सोनी भारती (30) को बदमाशों ने गोली मार दी। सोनी अपने पति के दोस्त और प्रेमी बजरंग के साथ बुधवार की सुबह बाइक से स्कूल जा रही थी। तभी बदमाशों ने सोनी पर फायरिंग कर दी। गोली पीठ में लगी, घायल महिला टीचर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के वनभाग गांव की है। बजरंग आर्मी से रिटायर अधिकारी हैं। सोनी के पति चितरंजन भी आर्मी में ही है। वो कश्मीर में पोस्टेड हैं।
पूर्णिया के न्यू सिपाही टोला निवासी सोनी भारती कटिहार जिले के कदबा थाना के उत्क्रमित मिडिल स्कूल कचड़ौ पश्चिम में शिक्षिका हैं। सोनी भारती ने अपने पति चितरंजन कुमार और प्रेमी बजरंग के साले ब्रजेश उर्फ छोटू पर शूटर हायर कर हमला कराने का आरोप लगाया है। इस हमले के पीछे अवैध संबंध और प्रॉपर्टी का विवाद जुड़ा है। पढ़िए दो दोस्तों की कहानी, जिनका एक-दूसरे की पत्नी से अफेयर हुआ, फिर लिव-इन रिलेशन और तलाक तक बात पहुंची.
दोस्तों ने आसपास घर बनवाया, फिर शुरू हुआ अफेयर
सोनी भारती का कहना है कि, 2006 में चितरंजन से मेरी शादी हुई थी। हमारे 2 बच्चे भी हैं। चितरंजन और बजरंग दोनों आर्मी में थे। अच्छे दोस्त भी थे। 2002 में बजरंग ने वीआरएस लेकर आर्मी की नौकरी छोड़ दी। वो पूर्णिया आ गया। मेरे पति चितरंजन और बजरंग ने पूर्णिया के न्यू सिपाही टोला में जमीन खरीदी और आसपास ही घर बनवाया।
"अगल -बगल घर होने की वजह से चितरंजन का बजरंग की पत्नी सविता कुमारी से अफेयर हो गया। 2024 में दोनों कश्मीर चले गए। अकेली होने की वजह से मैंने अपने दोनों बच्चों को उनके नानी के घर भेज दिया। बजरंग अपने बच्चों के साथ रह रहा था। बजरंग का मेरे घर आना- जाना था, हमलोग आपस में एक दूसरे का दुख बांटते थे। धीरे-धीरे बजरंग और मैं करीब आ गए और 3 साल से लिव-इन में रहने लगे। मैंने 7 महीने पहले तलाक का केस फाइल किया है जो कि कोर्ट में लंबित है।"
पति और प्रेमी की पत्नी मेरी प्रॉपर्टी हड़पना चाहते हैं
सोनी भारती ने आगे बताया कि 'मेरे पिता की अच्छी खासी प्रॉपर्टी है। इसी पर पति की नजर है। सविता (बजरंग की पत्नी) इस प्रॉपर्टी को हथियाने का दबाव मेरे पति चितरंजन पर बना रही थी। इसी प्रॉपर्टी के लिए पति मुझे धमकी देता रहता था।'
'पति चितरंजन ने प्रेमी बजरंग के साले के साथ मिलकर इससे पहले भी तीन बार हत्या की साजिश रची। लेकिन मां किसी तरह बच गई। इस बार पति के इशारे पर मुझे जान से मारने के लिए गुंडे भेजे गए थे। उन्हीं गुंडों ने फायरिंग की।'
बेटी बोली- पापा को फंसाया जा रहा
घटना को लेकर सोनी भारती की बेटी अनुष्का श्री का कहना है कि 'मेरे पिता चितरंजन कुमार जम्मू कश्मीर में पोस्टेड हैं। पिता अधिकांश बाहर ही रहते थे, जिसके चलते मां सोनी भारती का पिता के दोस्त बजरंग कुमार से अफेयर शुरू हो गया।'
स्कॉर्पियो और बाइक से आए थे बदमाश- प्रेमी
सोनी भारती के प्रेमी बजरंग ने बताया कि 'मैं हर रोज की तरह बुधवार को भी सोनी को बिलौरी स्थित घर से उसके स्कूल छोड़ने जा रहा था। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के वनभाग गांव के पास एक स्कॉर्पियो और बाइक से तीन बदमाश आए और बाइक में पीछे बैठी सोनी के पीठ में दो गोली मार दी। फायरिंग की आवाज सुनकर मैंने बाइक रोकी। सोनी, खून से लथपथ थी। उसके पीठ में गोली लगी थी।'