बड़हरा विधानसभा: अजय सिंह द्वारा पुलिस व आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं को मिली बड़ी सौगात

बड़हरा विधानसभा: अजय सिंह द्वारा पुलिस व आर्मी की तैयारी कर रहे युवाओं को मिली बड़ी सौगात

भोजपुर के बड़हरा विधानसभा क्षेत्र के बखोरापुर निवासी एवं समाजसेवी अजय सिंह ने युवाओं के भविष्य को सशक्त बनाने की दिशा में एक सराहनीय कदम उठाया है। ग्राम बिसनपुरा एवं आस-पास के पाँच गाँवों के युवाओं की मांग पर उन्होंने विशेष सुविधा उपलब्ध कराई है, जिससे पुलिस व आर्मी भर्ती की तैयारी कर रहे युवाओं को लाभ मिलेगा।

इस पहल से बिसनपुरा, डुमरिया सहित आसपास के गाँवों के  हजारों युवाओं को सीधा लाभ मिलेगा। अजय सिंह का मानना है कि गाँव के युवाओं में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है, बस उन्हें सही मार्गदर्शन और संसाधनों की ज़रूरत है।

स्थानीय लोगों ने इस पहल का स्वागत करते हुए अजय सिंह को धन्यवाद दिया और उम्मीद जताई कि आगे भी वे इसी तरह ग्रामीण विकास और युवा उत्थान के लिए कार्य करते रहेंगे।
ये लागतार मुहिम जारी है