रांची : बुंडू में बोलेरो और बस की टक्कर में तीन साल के बच्चे की मौत, 3 गंभीर

रांची
बुंडू में सोमवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें बोलेरो और बस की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में एक तीन वर्षीय बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बोलेरो सवार तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को तत्काल बुंडू अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची के रिम्स रेफर कर दिया गया। घायल लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बोलेरो काफी तेज रफ्तार में थी और मोड़ पर नियंत्रण खो बैठी, जिससे यह हादसा हुआ। पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है।