BEO की गाड़ी ने तीन युवकों को रौंदा, टक्कर के बाद बाइक में लगी आग

रोहतास में सोमवार रात प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (BEO) की स्कॉर्पियों से टक्कर के बाद बाइक सवार तीन युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त रामनगर गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रही स्कॉर्पियों ने बाइक में टक्कर मार दी।

BEO की गाड़ी ने तीन युवकों को रौंदा, टक्कर के बाद बाइक में लगी आग

हादसे के बाद बाइक के कुछ पार्ट्स बिखर गए और उसमें आग लग गई। BEO आनंद प्रसाद की गाड़ी को भी नुकसान पहुंचा है। फिलहाल हादसे के बाद से फरार हैं। वहीं, उनके ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने स्कॉर्पियो को भी जब्त कर लिया गया है। स्कॉर्पियो पर 'BEO दावथ' का स्टीकर लगा है।

मृतकों की पहचान मुजनूगांव निवासी मंतोष कुमार (20), भुअर कुमार (18) और सजन कुमार (22) के रूप में हुई है। तीनों एक ही गांव के रहने वाले हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना नोखा थाना क्षेत्र के आरा-सासाराम स्टेट हाईवे का है।

कार में सवार सभी लोग फरार

स्थानीय लोगों ने बताया, 'स्कॉर्पियो पर 'BEO दावथ' का बोर्ड लगा था। गुस्साए लोगों ने उनकी गाड़ी रोकी तो BEO फरार हो गए। ग्रामीणों ने सरकारी वाहन होने के कारण स्कॉर्पियो को नुकसान नहीं पहुंचाया।'

ग्रामीणों का आरोप है, 'विभागीय वाहन अक्सर नियमों की अनदेखी करते हुए तेज गति से गाड़ी चलाते हैं।'

पीड़ित परिवारों और ग्रामीणों ने प्रशासन से तत्काल मुआवजे की मांग की है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है।