पार्टी में गए प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या, BJP नेता पर मर्डर करने का आरोप

डेस्कः
खबर मुंगेर से आ रही है, जहां बदमाशों ने एक प्रॉपर्टी डीलर की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक प्रॉपर्टी डीलर एक बीजेपी नेता के घर पार्टी में शामिल होने गया था और वहां से लौटने के दौरान बदमाशों ने उसे गोलियों से भून डाला। मृतक व्यक्ति का भी पूर्व से आपराधिक इतिहास रहा है। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महेशपुर का है।
मृतक की पहचान मनियारचक सिल्हा निवासी रविश पासवान ऊर्फ राबो पासवान के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि बीती रात जब मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ही महेशपुर में रविश पासवान और उसके सहयोगी स्थानीय भाजपा नेता बीएम अमरेश के घर पार्टी करके निकल रहा था, तो उसी समय पहले से घात लगाए अपराधी छोटू मंडल और उसके सहयोगियों ने पीछे से आ कर रविश पासवान के सर में गोली मार कर उसकी हत्या कर दी।
अपराधियों ने प्रत्यक्षदर्शी अमित की भी हत्या की कोशिश की लेकिन वह भागने में सफल रहा। मृतक रवीश पासवान का भी पूर्व से अपराधिक इतिहास रहा है। वर्ष 2020 में होली के समय छोटू मंडल और रविश पासवान के बीच किसी बात को ले गोलीबारी हो गई थी। जिसमें छोटू मंडल के ससुर को गोली लगने से उसकी मौत हो गई तो रविश पासवान को भी गोली लगने से घायल हो गया था और तब से दोनों के बीच विवाद चला आ रहा है।
जब बीती रात रवीश पासवान पार्टी करके निकल रहा था छोटू मंडल और उसके सहयोगियों ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी। वहीं घटना के बाद पुलिस मामले कि जांच में जुट गई है। इस मामले मे मृतक कि पत्नी रानी कुमारी के बयान पर भाजपा नेता बीएम अमरेश और उसके भतीजे सहित 10 लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है।