बिहार चुनाव से पहले नीतीश कुमार को झटका, बड़े नेता ने छोड़ दी पार्टी!
बड़े नेता ने जेडीयू से दिया इस्तीफा, बिहार चुनाव से पहले सीएम नीतीश को लगा झटका

वरीय जेडीयू नेता मो. कासिम अंसारी ने पार्टी में अपने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है.
मो. अंसारी ने वक्फ संशोधन बिल पर लोकसभा में पार्टी के रुख की वजह से यह कदम उठाया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को संबोधित करते हुए मो. कासिम अंसारी ने इस्तीफा पत्र में लिखा है कि हम जैसे करोड़ों भारतीय मुसलमानों को यह अटूट विश्वास था कि आप विशुद्ध रूप से सेक्युलर विचारधारा के ध्वजवाहक हैं लेकिन वक्फ बिल संशोधन विधेयक पर पार्टी के रुख से हमें गहरा आघात लगा है.
उन्होंने कहा कि लोकसभा में पार्टी के वरीय नेता ललन सिंह ने बिल के समर्थन में जिस तरह से भाषण दिया, उससे गहरा दुख हुआ है.
गौरतलब है कि वक्फ बिल संशोधन विधेयक का जेडीयू, टीडीपी, लोजपा और रालोद जैसी एनडीए के घटक दलों ने समर्थन किया है. इससे खासतौर पर जेडीयू में घमासान मचा है.
आशंका व्यक्त की जा रही है कि पार्टी के मुस्लिम नेता इस्तीफा दे सकते हैं.
वक्फ बिल को मुस्लिमों के विरुद्ध बताया
पूर्वी चंपारण जिला के चिकित्सा प्रकोष्ठ में प्रवक्ता रहे मो. कासिम अंसारी ने जेडीयू छोड़ते हुए कहा कि वक्फ बिल हम भारतीय मुसलमानों के विरुद्ध है.
हम किसी भी सूरत में इसे स्वीकार नहीं कर सकते.
उन्होंने कहा कि ये बिल संविधान की कई मौलिका अधिकारों का हनन करता है. इस बिल के माध्यम से भारतीय मुसलमानों को जलील और रुसवा किया जा रहा है.
मो. अंसारी ने इस बिल को पसमांदा विरोधी भी बताया.
उन्होंने कहा कि पार्टी द्वारा बिल का समर्थन करने से मुस्लिम समाज को कितना दुख हुआ है, इसका अहसास न तो आपको है और ना ही आपकी पार्टी को. उन्होंने कहा कि मुझे अफसोस है कि मैंने अपनी जिंदगी के कई साल इस पार्टी को दिए हैं.