2 साल की बच्ची की मौत, ट्रक घसीटते हुए 15 फीट तक ले गया

डेस्कः
मोकामा निवासी 2 वर्षीय मीरा कुमारी की ट्रक दुर्घटना में मौत हो गई। घटना बाढ़ अनुमंडल के सकसोहरा थाना क्षेत्र के लच्छूचक पुल के पास की है
परिवार सीएनजी टेंपो से मोकामा से सैदपुर गांव जा रहा था। लच्छूचक पुल के पास एक दुकान पर खरीदारी के लिए रुके थे। इसी दौरान हरनौत की तरफ से आ रहे ट्रक ने सड़क किनारे खड़ी बच्ची को टक्कर मार दी। ट्रक में फंसी बच्ची को चालक 15 फीट तक घसीटता ले गया।
टक्कर के बाद बच्ची के मुंह से खून निकलने लगा। उसके प्राइवेट पार्ट की नली भी फट गई। चालक भागने की कोशिश कर रहा था। मगर आगे जाम होने के कारण वह ट्रक लेकर भाग नहीं सका।
बच्ची को पहले अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ ले जाया गया। वहां से गंभीर स्थिति के कारण पीएमसीएच रेफर किया गया। पीएमसीएच ले जाने के दौरान बच्ची की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। ट्रक को जब्त कर लिया गया है और चालक को हिरासत में ले लिया गया है। बच्ची के परिजनों ने बताया कि वे उसे उसके ननिहाल ले जा रहे थे।