मालिक की पत्नी को लेकर फरार हुआ बिरयानी वाला, तीनों साथ रहते थे

डेस्कः
बीते दिनों ग्रेटर नोएडा वेस्ट में ठेले पर बिरयानी लगाने वाला एक शख्स अपनी मालिक की बीवी को लेकर फरार हो गया। जाने क्या सूझने पर चार दिन बाद जब वह महिला को घर पर छोड़ने लौटा तो मालिक ने उसे पकड़ लिया। जिसके बाद मालिक और उसके पिता ने साथ मिलकर, उसे खूब पीटा। घायल का अभी इलाज चल रहा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मालिक के खिलाफ केस दर्ज करके उसे हिरासत में ले लिया है।
क्या है पूरा मामला
ग्रेटर नोएडा वेस्ट के चिपियाना गांव में दानिश नाम का एक शख्स बिरयानी का ठेला लगाता था। दानिश ठेले के मालिक कुलदीप के मकान में साथ ही रहता भी था। 11 अप्रैल को दानिश अपनी मालिक की पत्नी के साथ फरार हो गया तो इधर हंगामा मच गया। चार दिन बाद 15 अप्रैल को दानिश महिला को छोड़ने के लिए वापस आया था। उस दिन कुलदीप ने उसको अपने पिता के साथ मिलकर खूब पीटा। मारपीट में दानिश को इतनी चोटें आईं कि उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करना पड़ा। फिलहाल दिल्ली के एक अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।
जारी है कार्रवाई
इस मामले में दानिश के परिवार की तरफ से कुलदीप और उसके पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। जिसके बाद पुलिस ने कुलदीप को हिरासत में ले लिया। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है और कार्रवाई करके मुख्य आरोपी कुलदीप को हिरासत में लिया गया है। पुलिस का कहना है कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।