आरा में सड़क हादसे में मां की मौत, बेटे की हालत गंभीर

आरा में सड़क हादसे में मां की मौत, बेटे की हालत गंभीर

डेस्कः
आरा-अरवल मार्ग पर तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े मां-बेटे को रौंद दिया। हादसे में मां की मौत हो गई, जबकि बेटे की हालत गंभीर बनी हुई है। इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ड्राइवर गाड़ी छोड़कर फरार हो गया। घटना पवना थाना क्षेत्र के पवना बाजार की है।
मृतका की पहचान नारायणपुर थाना क्षेत्र के बनौली निवासी जितेंद्र राय की पत्नी रंजू देवी(46) के तौर पर हुई है। परिजनों ने बताया कि बेटे अनीश कुमार के साथ बाइक से दवा लेने के लिए आरा जा रही थी। रास्ते में अनीश टॉयलेट करने रूका। इस दौरान अनियंत्रित गाड़ी ने टक्कर मार दी। मौके पर मौजूद लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां रंजू देवी की मौत हो गई।
मामले की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी ड्राइवर की तलाश की जा रही है। मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। बेटी निधि देवी और रोशनी कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है।