दिल्ली में बड़ा हादसा, 6 मंजिला इमारत गिरी; 4 लोगों की मौत कई लोग मलबे में दबे

दिल्ली में बड़ा हादसा, 6 मंजिला इमारत गिरी; 4 लोगों की मौत कई लोग मलबे में दबे

डेस्कः
पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में शुक्रवार को एक बड़ा हादसा हुआ। एक छह मंजिला इमारत अचानक ढह गई। इस दर्दनाक हादसे में अब तक चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। जबकि कई अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है। हादसे की सूचना मिलते ही दिल्ली पुलिस और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त विनीत कुमार ने बताया कि धूल भरी आंधी के कारण इमारत ढह गई। मौके पर पहुंचने पर यह सामने आया कि इमारत का निर्माण कार्य चल रहा था। डिविजनल फायर ऑफिसर राजेंद्र अटवाल ने बताया कि सुबह करीब 2:50 बजे मलबे के नीचे दबे लोगों की सूचना मिली। एनडीआरएफ और दिल्ली अग्निशमन सेवा की टीमें मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। अब तक 10 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है। एक स्थानीय व्यक्ति ने सीसीटीवी कैमरे में इमारत गिरने की घटना कैद की है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।