सड़क किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सड़क किनारे युवक का शव मिलने से सनसनी, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

डेस्कः
मुजफ्फऱपुर में NH 27 से सटे मैठी टोल प्लाजा के समीप एक गाछी में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। 
मृतक की पहचान पियर थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव निवासी महेश राय का पुत्र प्रिंस कुमार (22) वर्षीय के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि मौत किन परिस्थितियों में हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मिलने पर चलेगा। जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह आसपास क्षेत्र के लोगों ने युवक का शव पड़ा देखा। कुछ ही मिनटों में शव मिलने की सूचना आसपास के क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। 
लोगों का जमावड़ा घटनास्थल के आसपास लग गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जांच पड़ताल की प्राथमिक जांच कर रही है। पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। क्षेत्र के लोगों ने हत्या की भी आशंका जताई है हालांकि मौत किन परिस्थितियों में हुई है इसका पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही चलेगा। 
मृतक के परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई है। थाना प्रभारी उमाकांत सिंह ने बताया कि डेड बॉडी पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने पर मामले का खुलासा किया जाएगा। उधर, इस घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मच गया है और परिवार के सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है।