यूट्यूबर मनीष कश्यप पर FIR, बीजेपी छोड़ने के बाद आज छपरा में देंगे गिरफ्तारी; जानें पूरा मामला

मनीष कश्यप ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा देने का फैसला किया है। उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर छपरा के दिघवारा थाना में महिलाओं की पिटाई की खबर प्रसारित की थी, जिसके बाद उनके खिलाफ FIR दर्ज की गई। उन्होंने बताया कि इस्तीफा देने के बाद वह गिरफ्तारी के लिए जाएंगे।

यूट्यूबर मनीष कश्यप पर FIR, बीजेपी छोड़ने के बाद आज छपरा में देंगे गिरफ्तारी; जानें पूरा मामला

छपरा: बिहार के मशहूर यूट्यूबर और बीजेपी नेता मनीष कश्यप ने पार्टी छोड़ने का फैसला किया है। उन्होंने यह फैसला अपने यूट्यूब चैनल पर महिलाओं की पिटाई की खबर चलाने के बाद FIR दर्ज होने से नाराज होकर लिया है। मनीष कश्यप शुक्रवार को बीजेपी से इस्तीफा देंगे और उसके बाद गिरफ्तारी के लिए जाएंगे। उन्होंने पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान अपनी मां के कहने पर बीजेपी ज्वाइन की थी। मनीष कश्यप ने बीजेपी छोड़ने का फैसला क्यों किया, आइये अब जानते हैं।

क्या है पूरा मामला

उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल पर छपरा के दिघवारा थाना में महिलाओं की पिटाई की खबर दिखाई थी। इस खबर के बाद उनके चैनल के खिलाफ FIR दर्ज हो गई। इससे नाराज होकर मनीष ने बीजेपी छोड़ने का फैसला किया है। मनीष कश्यप ने कहा कि वह पहले पार्टी से इस्तीफा देंगे। उसके बाद उनकी गिरफ्तारी हो सकती है।

मनीष कश्यप के चैनल पर FIR

दरअसल, छपरा के साइबर थाने में गलत और भ्रामक खबर फैलाने के आरोप में 11 यूट्यूबरों पर FIR दर्ज हुई थी। इसमें मनीष कश्यप का भी चैनल शामिल है। इससे नाराज होकर मनीष ने फेसबुक लाइव आकर बीजेपी से इस्तीफा देने का फैसला किया। बता दें कि मनीष कश्यप ने पिछले साल लोकसभा चुनाव के दौरान बीजेपी ज्वाइन की थी। उन्हें दिल्ली में पार्टी की सदस्यता दी गई थी। सदस्यता लेने के बाद मनीष कश्यप ने जेपी नड्डा और नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। बीजेपी में शामिल होने के बाद मनीष कश्यप ने कहा था कि अपनी मां के कहने पर मैंने ये फैसला लिया है।