पटना में STF और बदमाशों में मुठभेड़, 2 गिरफ्तार

डेस्कः
पटना के बाढ़ के पंडारक में बुधवार सुबह STF की बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। टीम को सूचना मिली थी कि दियारा इलाके में कुछ अपराधी छिपे हुए हैं। इसी सूचना पर STF मौके पर पहुंची। टीम ने अपराधियों को घेर लिया, इस दौरान अपराधियों ने STF पर फायरिंग शुरू कर दी। आधे घंटे चली मुठभेड़ के बाद जवानों ने 2 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। मौके से 2 रायफल, दो कट्टा और कुछ कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार अपराधियों में एक मेकरा गांव का मुकेश यादव है। जबकि, दूसरा बेगूसराय जिला के तेघरा गांव का अर्जुन राय है।
एएसपी राकेश कुमार ने बताया कि अपराधियों के दियारा में छिपे रहने की सूचना पर एसटीएफ और मोकामा थाने की पुलिस मेकरा गांव के सामने दियारा पहुंची थी। पुलिस को देखते ही अपराधियों ने फायरिंग कर दी। इसके बाद एसटीएफ और पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। अपराधियों को लगा की मुठभेड़ में उसकी जान भी जा सकती है तो सरेंडर कर दिया। एसटीएफ और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
5 मार्च को पटना के नौबतपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। पुलिस को सूचना मिली कि कुख्यात अपराधी जटहा का भाई और 2 लाख का इनामी भरत शर्मा शेखपुरा गांव में है। सूचना के आधार पर STF और नौबतपुर थाने की पुलिस संयुक्त रूप से छापेमारी करने पहुंची। अपराधियों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाब में फायरिंग की। करीब 3 घंटे तक दोनों ओर से गोलियां चली। दोनों ओर से 8-10 राउंड गोली चलीं। एनकाउंटर के डर से भरत ने अपने 3 सहयोगियों के साथ सरेंडर कर दिया। पुलिस ने भरत सिंह उर्फ भरत शर्मा के साथ उनके दोस्त रोहित कुमार, सूरज कुमार और शिवम कुमार को गिरफ्तार किया।