तेल का टैंकर पलटा तो लूटने की मच गई होड़, ड्राइवर को बचाने की जगह बाल्टी-कैन-बोतल लेकर दौड़ पड़े लोग

डेस्कः
मोतिहारी में एक शर्मनाक तस्वीर देखने को मिली जब एक तेल टैंकर पलट गया और वहां मौजूद लोग ड्राइवर को बचाने की जगह तेल लूटने में लग गये। सड़क पर पलटे तेल टैंकर से सोयाबीन का कच्चा तेल लेने के लिए सैकड़ों की भीड़ टूट पड़ी। आश्चर्य की बात ये है कि टैंकर चला रहा ड्राइवर मदद की गुहार लगाता रहा है और कोई उसकी मदद करने नहीं आया, सब तेल लूटने में लगे रहे।
जानकारी के अनुसार, छपवा से रक्सौल जा रही एक सोयाबीन लदा तेल टैंकर टोल प्लाजा के पास ट्रैक्टर को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई। टैंकर पलटने के साथ ही रिसाव होने लगा। गांव के लोगों को पता चला तो वो बाल्टी, गैलन, बोतल एवं अन्य बर्तन लेकर दौड़ पड़े और देखते ही देखते पूरा टैंकर खाली कर दिया।
घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने फोटो और वीडियो बना लिया। इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुरूष, महिलाएं और बच्चों में तेल लूटने की होड़ लग गई। कोलकाता से नेपाल के वीरगंज जा रही तेल टैंकर के ड्राइवर ने बताया कि सामने ट्रैक्टर के आ जाने की वजह से ब्रेक लगाया गया और टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गई। आस पास के लोग तेल लूटने में लग गये। 112 नंबर पर फोन कर पुलिस को बुलाया। पुलिस भी मौके पर पहुंची तो उसके सामने भी लोग तेल लूटने में लगे रहे।